जब....नवजात शिशु को समझा लावारिस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव की बस्ती के समीप एक नवजात शिशु को लावारिस समझ राहगीर उठा कर कुछ दूर लेकर चले गए। वही बच्चे को लिटाकर धान लगा रही महिला का ध्यान जब बच्चे पर गया तो उसे वहां न देख हड़कम्प मच गया। बच्चे को लेकर जा रहे लोगों तक सूचना पहुंचने पर वे बच्चे को लौटा दिए। करीब दो माह के बच्चे को वृक्ष की छाया में लिटाकर मां बगल खेत की तरफ गयी हुई थी। इस बीच उधर से जा रहे कुछ ग्रामीण बच्चे को लावारिस समझ उठा कर कुछ दूर चले गए। मां का ध्यान बच्चे पर गया तो बच्चा वहां न देख चीख पुकार शुरू हो गई। और खोजबीन करने लगे तभी सूचना पाकर राहगीर बच्चे को उसकी मां के पास लेकर आये और भूल के लिए छमा याचना कर बच्चे को सौंप दिया।
No comments