खेल एकलव्यों को संभल देगा एकलव्य क्रीड़ा कोष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उदीयमान खिलाडि़यों का होगा प्रोत्साहन व संवर्धन
जिला खेल कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन
जौनपुर। प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग आदि के लिए आर्थिक स्थिति अब बाधा नहीं बन सकेगी। खिलाडि़यों, प्रशिक्षकों व स्पोर्ट्स रिसर्च स्कॉलर्स के कैरियर में आने वाली आर्थिक चुनौतियों को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार ने ""एकलव्य क्रीड़ा कोष"" की योजना तैयार की है जिसके माध्यम से खेल विभाग द्वारा उदीयमान व उत्कृष्ट खिलाडि़यों को प्रोत्साहन व संवर्धन प्रदान करने के लिए पांच लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य खिलाडि़यों को ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चौंपियनिशप, सैफ गेम्स व राष्ट्रीय चौंपियनिशप के लिए प्रदेश में पदक विजेता खिलाड़ी तैयार करना है। इसके साथ ही खिलाडि़यों व प्रशिक्षकों को अत्याधुनिक उपकरण देना, अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की व्यवस्था करना और खिलाड़यिों का स्वास्थ्य बीमा कराना भी शामिल है। एकलव्य क्रीड़ा कोष नियमावली 2021 के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता अथवा फेलोशिप केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी तथा उत्तर प्रदेश की ओर से संबद्धता प्राप्त खेल संघों की ओर से अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय चौंपियनिशप में भाग लेने वाले खिलाडि़यों को ही मिलेगा। इलाज एवं अध्ययन के लिए भी सहयोग मिलेगा। खेल प्रतियोगिता व प्रशिक्षण के दौरान लगने वाली चोटों के इलाज के लिए खिलाडि़यों को वास्तविक व अथवा अधिकतम पांच लाख तक की धनराशि (जो भी कम हो) उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के निवासी खिलाडि़यों को स्पोर्ट्स रिसर्च करने अथवा एनआईएस से डिप्लोमा इन कोचिंग आदि के लिए भी फेलोशिप प्रदान की जाएगी। यह जानकारी डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी द्वारा दी गई है।
No comments