आधा दर्जन से अधिक गरीबों का सहारा बन चुके हैं डॉ.अभय प्रताप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चार महीने से बेड पर पड़े मरीज को खड़ा किया अपने पैरों पर
जौनपुर। ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय प्रताप सिंह ने नगर के कालीकुत्ती निवासी गरीब दुर्गा प्रसाद गुप्ता का नि:शुल्क ऑपरेशन किया इसके अलावा लगभग 19 जून से अब तक अपने अस्पताल में रखकर उनका पूरी तरह से नि:शुल्क देखभाल किया। यहां तक कि उनके खाने और दवा का भी उन्होंने खर्च वहन किया। हलांकि गरीबों के मसीहा बने डॉ.अभय प्रताप इससे पहले मूकबाधिर बच्ची के पैर का नि:शुल्क ऑपरेशन किया था और मुंबई में ऑपरेशन कराने के बाद भी न चल पाने वाला वाराणसी जिले के करणपुर निवासी महेंद्र सरोज का भी सफल ऑपरेशन कर उन्हें अपने पैरों पर चलाने का काम कर चुके हैं। वह शनिवार को एसआर हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर में पत्रकारों से बात चीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ संस्थाओं के लोगों ने मुझसे दुर्गा प्रसाद के इलाज के लिए कहा था दुर्गा प्रसाद का ऑपरेशन का खर्च उठाने के लिए कई संस्थाओं ने चंदा एकत्रित कर आपरेशन व इलाज कराने की बात की लेकिन उन्होंने संस्थाओं के पदाधिकारियों की बातों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि मैं भी एक इंसान हूं और मेरा पेशा लोगों की सेवा करने का है तो इसलिए मैं दुर्गा प्रसाद के पूरे ऑपरेशन और दवा का पूरा खर्च स्वंय उठाऊंगा किसी संस्था को सहयोग करने की जरूरत नहीं है। बताते चलें कि उनके सफल ऑपरेशन से जनपद ही नहीं अन्य जिलों और राज्यों से भी मरीज यहां पर ऑपरेशन और गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आ रहे हैं। वैसे भी डॉक्टर बेसहारों और गरीबों के इलाज के लिए अपने अस्पताल का दरवाजा हमेशा खोल कर रखे हैं। उनका मानना है कि भगवान ने हमे उस लायक बनाया है तो गरीबों की सेवा करना भी हमारा कर्तव्य बनता है। डॉ.के दरियादिली को संस्थाओं ने बधाई दी और आगे भी इस तरह का समाजसेवा करने के लिए आगे आने का साधुवाद दिया। मरीज दुर्गा प्रसाद से जब पूछा गया कि अस्पताल में आपको कोई दिक्कत तो नहीं हुई तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि अस्पताल के लोग हमारी सेवा हमारे परिवार के सदस्य जैसा किये हैं। इस मौके पर प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह, राज बहादुर सिंह, खुशबू सिंह, साहबलाल, प्रीतम सिंह सहित अन्य अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments