सुइथाकलां : नहर में मिला व्यक्ति का शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम नहर में एक व्यक्ति की लाश पाई जाने पर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र के लालापुर गाँव के शारदा सहायक नहर में एक व्यक्ति का शव पुलिया में फंसा हुआ पाया गया जिसको लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। लाश पाए जाने की सूचना लोगों द्वारा इलाकाई पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि उक्त लाश के सड़ जाने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments