प्रधान पद के उपचुनाव में प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत चौकीखुर्द में प्रधान पद का उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया सुबह से शुरू होकर शाम पांच बजे तक भारी सुरक्षा के बीच हुई। प्रशासन द्वारा अति संवेदनसील घोषित इस ग्राम सभा मंे सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात रही। बावजूद इसके कई बारनोकझोंक के हालात भी बन गये थे। गौरतलब है कि पूर्व ग्राम प्रधान विद्या देवी पत्नी त्रिलोकीनाथ पाण्डेय के निधन से रिक्त हुए इस पद के लिए कड़ा मुकाबला विद्या देवी की पुत्र वधू रंजना पाण्डेय व गत चुनाव में कम अंतराल से पराजित हुई ममता पाण्डेय के बीच काँटे का टक्कर थी। कम्पोजिट विद्यालय चौकी खुर्द में मतदान के लिए कुल पांच बूथ बनाये गए थे। मतदान प्रक्रिया शाँति पूर्ण ढंग से लेकिन भारी तनातनी के बीच सम्पन्न हुई। ग्राम पंचायत में कुल 3142 मतदाता है जिसमें 1480 मतदाताओं नें अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रिक्त प्रधान पद पर किस्मत आजमाने में दो प्रत्याशी मैदान में हैं।
No comments