न्याय के लिए दर-दर भटक रही विवाहिता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पति ने दहेज के लिए फोन से दिया तीन तलाक
खेतासराय,जौनपुर। न्याय के लिए एक विवाहिता हर संभावित चौखट पर दरवाजा खटखटा रही है लेकिन उसे न्याय में देरी मिलने में क्यों समय लग रहा है यह तो उच्चाधिकारी जाने लेकिन उसके आंसू को देखकर हर कोई विचलित हो जा रहा है। पूरा मामला है खेतासराय थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव का जहां एक विवाहिता को वर्षों से दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया तो फिर मांग पूरी न करने पर उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया गया बाद में पति ने फोन से तीन तलाक दे दिया। उक्त गांव निवासी आयशा खातून पुत्री स्व.मोजिबुर्रह्मान का निकाह मनीकलां निवासी आरिफ उर्फ मल्लू से लगभग छ वर्ष पहले हुआ था। समय व्यतीत होने के साथ ही तीन बच्चे हुये आरोप है कि इस बीच पति जहां इसे दहेज के लिए मरता पीटता था तो वहीं इसके अतिरिक्त सास,देवर,ननद व नंदोई भी इसे प्रताड़ति करते और गाली गलौज देते थे। अंतत: एक दिन ऐसा आया कि सभी ने मिलकर विवाहिता को मारा पीटा और इसके तीनों मासूम बच्चों को रखकर इसे घर से निकाल दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो एक दिन फोन से तीन तलाक दे दिया जिसे सुनकर तो इसके हाथ पांव फूल गये। पति के इस कृत्य से आहत होकर उक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत खेतासराय थाने पर मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है फिलहाल आशा भरी आंखों से न्याय के लिए विवाहिता ठोकरें खा रही है।
No comments