स्कूल जा रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर,जौनपुर। बचपन मे मां के निधन के बाद पड़ोसी शिक्षक स्व रामनारायण सिंह ने पुत्री के अभाव में छात्रा के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली थी। शुक्रवार को स्कूल जाते समय तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गेल्हवा गांव निवासिनी पूजा सिंह (15वर्ष) पुत्री जदुबन्धन सिंह सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में 10वीं छात्रा थी। रोज की भांति शुक्रवार को सहेलियों के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी। ज्योंही रामजानकी मोड़ के पास रोड क्रॉस कर रही थी कि नेशनल हाइवे 731 पर तीब्रा गति से आ रही ट्रक ने छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी। देखते ही देखते घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से पूजा को सामुदायिकस्वास्थ्यकेंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु छात्रा को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से विद्यालय के सभी बच्चो में शोक की लहर दौड़ गई। विद्यालय में शोक सभा कर छात्रा की आत्मा की शान्ति के लिए ई·ार से प्राथॅना की गई और शोक मंे एक दिन के लिए विद्यालय बन्द कर दिया गया।
No comments