मारपीट में युवक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के छबवां गांव निवासी युवक को जमीन के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी निकेश (20) पुत्र अरविंद के घर से थोड़ी दूर पर लगे बांस के पेड से मनबढ़ पड़ोसी जबरियन बांस काट रहा था। आरोप है कि मना करने गये निकेश को पड़ोसी ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments