आर्थोपेडिक्स सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह ने गरीब बेटी की शादी में दी आर्थिक मदद | #NayaSaberaNetwork
जौनपुर। आर्थोपेडिक्स सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह ने मैहर देवी मंदिर में एक गरीब लड़की की शादी में शामिल होकर उसके परिवार को आर्थिक मदद दी। डॉ. श्री सिंह गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते है। गरीबों का नि:शुल्क आपरेशन करने के साथ-साथ गरीब परिवार के बच्चियों के शादी में आर्थिक मदद देने में भी पीछे नहीं रहते है। बताते चले कि सिकरारा ब्लॉक के शेरवा गांव निवासी कंचन गौड़ पुत्री राजमणी की शादी सुनील गौड़ पुत्र मदन गौड़ ग्राम छपली जिला झुनझुनू राजस्थान के साथ सादे समारोह में संपन्न हुई। डॉ. अभय प्रताप सिंह के इस अनोखे पहल से अन्य डाक्टरों एवं धनाढ्य लोगों को आगे आने की जरूरत है। जिससे गरीब बेटियों की शादी आराम से उनके परिजन कर सके। इसमें देवेंद्र सिंह, शिक्षक नेता सुधाकर सिंह, एसआरएस हास्पीटल एवं ट्रामा सेंटर के प्रबंधक राज बहादुर सिंह एवं पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह सहित कई संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
No comments