बेकार नहीं जाता किसी के हितार्थ दिया गया दान:बीएसए | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरौनीपूरब पट्टी गोशाला में समर सेबल का हुआ उद्घाटन
केराकत,जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि हर दान की बड़ी महिमा होती है। किसी के हितार्थ दिया गया दान बेकार नहीं जाता है। शुक्रवार को सरौनीपूरब में स्थित गोशाला में गो वंशो को पानी पीने व हरे चारे की फसलों की सिंचाई हेतु बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दान में लगाये गये तीन हार्स पावर का समर सेबल का उद्घाटन करने के बाद वह समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समर सेबल की ब्यवस्था दान स्वरूप उपलब्ध कराया जाना वास्तव में काबिले तारीफ है क्यों कि गो सेवा के प्रति आपकी गोसेवाएं बेकार नहीं जाती है। समाज के लोगो की जिम्मेदारी यह बनती है कि गोशाला में पल रहे गोवंश के लिए भूसा आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित करने में दिल खोलकर मदद करें। दोनों अधिकारियो ने संस्था की संचालिका सन्ध्या सिंह की गोशाला में दी जा रही सेवाओ का उल्लेख करते हुए कहा कि इनकी कार्य शैली की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। खंड विकास अधिकारी केराकत कृष्ण मोहन यादव व खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार राय ने संस्था को हर तरह का सहयोग देने का आ·ाासन दिया। समाज सेवी अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि बेजुबान पशु पक्षियों को पानी पिलाने, चारा खिलाने व उनपर रहम करने वाले की ई·ार भरपूर मदद करता है। धर्मापुर कृषक उत्पादक संगठन की मुख्यकार्यकारी अधिकारी व गौशाला संचालिका सन्ध्या सिंह ने कहा कि सरौनीपूरब पट्टी गोशालय को प्रदेश का सर्वोत्तम गौशालय बनाने का प्रयासरत हूँ। उन्होंने संस्था द्वारा गोबर से नव निर्मित गमले व नीम के बने कंघे सहित अन्य त्पादक वस्तुओ को दिखाकर अतिथियो को उपहार स्वरूप भेंट किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह, सुशील सिंह, प्रशान्त मिश्र, लालचंद यादव, शैलेन्द्र सिंह, मिथिलेश कुमार, सुधांशु दूबे , प्रशान्त सिंह ,संतोष सिंह एवं प्रदीप कुमार सिंह आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे। जिला विकास अधिकारी व बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल, एबीएसए ने गोवंशो को अपने हाथ से गुड़ खिलाया। अंत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हाथ में तिरंगा लेकर हर घर तिरंगा को फहराने की अपील के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार कन्नौजिया ने किया।
No comments