ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला ने अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पहंुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के हंडिया मलदीपुर गांव निवासी राजकुमारी यादव (42) पत्नी स्व रामबचन यादव शनिवार की सुबह अमृतसर से चलकर जय नगर जाने वाली ट्रेन जब स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर पहुंची वहीं मौके पर मौजूद राजकुमारी ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
No comments