भारत विकास परिषद द्वारा की गई गौमाता की पूजा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। भारत विकास परिषद शाखा की जनपद इकाई द्वारा सेवा एव संस्कृति सप्ताह के दूसरे कार्यक्रम में गुरूवार को भगवान भोलेनाथ के प्रिय नंदी एव गौमाता की विधिवत पूजा अर्चना कर हरा चारा एवं गुड़ खिलाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे शास्त्रों में गौवंश की सेवा करने से मनोकामना पूर्ण होने की बात कही गई हैं। उन्होनें गौ माता की पूजा अर्चना कर जग कल्याण की कामना की। पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने कहा कि अनादि काल से गाय का दूध गोबर एवं मूत्र से तमाम आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण किया जाता हैं। हम सबको गौवंश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अतुल जायसवाल ने कहा कि गौमाता की पूजा करना बहुत ही फलदायक होता है। इस अवसर प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख अवधेश गिरी, पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता,प्रदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष शरद साहू, शिव गुप्ता, संगठन सचिव डॉ आशुतोष सिंह,डॉ अमरनाथ पांडेय, महेंद्र चौधरी, अतुल सिंह,गौशाला प्रमुख पवन सहित तमाम लोग उपस्थित थे। संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया अंत मे प्रकल्प प्रमुख सतेंद्र अग्रहरि ने आये हुए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।
No comments