64 लाभार्थियों को मिला मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति प्रमाणपत्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में गुरु वार को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दैवीय आपदा पीडि़त और मुसहर समाज के 64 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का स्वीकृति प्रमाणपत्र दिया गया। आवास प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश कुमार और प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रमाणपत्र सौंपा। बताया कि प्रमाणपत्र पाने वाले लाभार्थियों का आवास स्वीकृत हो गया है। खाते में आवास की धनराशि पहुंच जाएगी। जिससे लाभार्थी अपना आवास बनवा सके। इस मौके पर बीडीओ नंदलाल कुमार, जेई विमशर््ा कुमार, सचिव शिवमूर्ति यादव, उमेश आदि उपस्थित रहे।
No comments