एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में 61.5 प्रतिशत हुआ मतदान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के पुराहेमु गांव में प्रधान पद के पांच उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला गुरूवार को मतपेटिका में बन्द हो गया। चुनाव को सकुशल सपंन्न कराने के लिए एसडीएम सदर ज्योति सिंह सीओ सदर एसपी उपाध्याय, इंस्पेक्टर बक्शा ओमनारायण सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। उक्त गांव में लीलावती, लालबहादुर यादव, रमेशचंद्र मिश्र, विवेक एवं गोरख के भाग्य का फैसला 1060 मतदाताओं को करना था। मौके पर मौजूद सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. पवन कुमार ने बताया कि दो बूथों पर हुए चुनाव में एक बूथ पर 525 तो दूसरे पर 535 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। जिसमें कुल 61.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मतदान में हिस्सा लिया। एसडीएम ज्योति सिंह व सीओ सदर एसपी उपाध्याय शुक्रवार की सुबह होने वाली मतगणना को देखते हुए दोपहर में ब्लॉक पहुँच मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मतगणना स्थल देख खण्ड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
No comments