मनपा स्कूलों की राखी प्रतिस्पर्धा में 2343 बच्चों ने लिया भाग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के अंतर्गत कार्यानुभव विभाग द्वारा 4 अगस्त को शिक्षण अधिकारी कार्यालय, करी रोड स्थित सभागार कक्ष में राखी स्पर्धा 2022–23 प्रदर्शन व पारितोषिक वितरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले प्रमुख अधिकारियों में शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल, शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी (मध्यवर्ती) सुजाता खरे, उपशिक्षणाधिकारी (पूर्वी नगर) कीर्तिवर्धन किरतकुडवे, उपशिक्षणाधिकारी ममता राव, उपशिक्षणाधिकारी (प्रभारी) निसार खान, प्रशासकीय अधिकारी किशन पावडे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।
इस स्पर्धा में बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा संचालित 781 शालाओं में छठी से आठवीं तक पढ़ने वाले 2343 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उपस्थित अधिकारियों ने बच्चों की कला कौशल की सराहना की। कार्यानुभव विभाग की निदेशक तृप्ति पेडणेकर ने कार्यक्रम की अच्छी व्यवस्था की अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र और नकद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया गया।
No comments