शो के नए Promo में विजय देवरकोंडा संग फ्लर्ट करती दिखीं Ananya Panday
नई दिल्ली. करण जौहर के सुपरहिट टॉक शो 'कॉफी विद करण' के नए एपिसोड्स का फैन बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस को और एक्साइटेड करने के लिए शो के मेकर्स इसके अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो भी मजेदार बनाते हैं. आज स्ट्रीम होने वाले एपिसोड में साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे साथ में नजर आएंगे. इसी एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो क्लिप डिज्नी प्लस हॉटस्टार के सोशल मीडिया हैंडल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे को तेलुगु में कुछ पंक्तियां कहते हुए दिखाई दे रहा है, जिसका अनुवाद है, "तुम बहुत प्यारी लड़की हो लेकिन मेरे साथ इस तरह छेड़खानी करना बंद करो." वहीं, विजय की इस बात के जवाब में अनन्या कहती हैं, "यह बहुत सेक्सी है, इसे फिर से कहो." तभी 'कॉफ़ी विद करण' के होस्ट करण जौहर, बीच में आते हैं और कहते हैं कि मूल रूप से देवरकोंडा तुम्हें उस पर लाइन बंद करने के लिए कह रहा है.

No comments