लेखपाल के बदसलूकी करने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एसडीएम के बीच बचाव पर भी नहीं बनी बात
अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में किया नारेबाजी
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में सोमवार को उस समय हंगामा शुरु हो गया जब तहसील में तैनात एक लेखपाल पर आरोप है कि उसने सीनियर अधिवक्ता से बदसलूकी कर दिया और भागकर एसडीएम के चैंम्बर जा पहुंची। जिसकी जानकारी होते ही संघ के अध्यक्ष भरत लाल यादव के नेतृत्व में सैकड़ो अधिवक्ता एसडीएम चैंबर में पहुंचकर अपना विरोध जताया। एस डी एम के समझाने बुझाने पर बात नहीं बनी तो अधिवक्ता तहसील परिसर में नारेबाजी शुरु कर दिये। बताया जाता है कि दोपहर बाद वरिष्ठ अधिवक्ता शीला वि·ाकर्मा अपने पुत्र आलोक वि·ाकर्मा के साथ घर जाने के लिये अपनी गाड़ी पर बैठ रही थी। विपरीत दिशा से तहसील परिसर में अपनी स्कूटी से घुस रही लेखपाल ऋतम्भरा गेट से टकरा गई तो आरोप है कि अधिवक्ताओं को अपशब्द बोल दिया। लेखपाल द्वारा अभद्रता करने पर जब अधिवक्ता रोकना चाहे तो वह भागकर एसडीएम ज्योती सिंह के चैंबर में घुस गई। वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ बदसलूकी होने की जानकारी मिलते ही तहसील के अधिवक्ता आक्रोशित हो गये और संघ के अध्यक्ष भारत लाल यादव के नेतृत्व में एसडीएम के चैंबर में पहुंच गये। इस दौरान एसडीएम ने अधिवक्ताओं और लेखपाल की बात सुनने के बाद समाधान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद बात न बनने पर अधिवक्ता एसडीएम के चैंबर से नाराज होकर बाहर निकल आये और लेखपाल के विरु द्ध नारेबाजी करने लगे। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि यदि पीडि़त पक्ष कोई प्रार्थना पत्र देता है तो अग्रिम रणनीति पर बिचार के लिये आपात बैठक बुलाई जायेगी। इस दौरान अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता शीला वि·ाकर्मा, जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, रामआसरे तिवारी, ललित मोहन तिवारी,धर्मेंद्र कुमार श्रीवस्तव,राहुल तिवारी,अवनींद्र कुमार,वीरेंद्र मौर्या, अमित सिंह, राजकुमार पटवा, विपिन मौर्य,अरु ण तिवारी,अमित सिंह,अच्छे लाल आदि मौजूद रहे।
No comments