संदिग्ध हाल में फंदे से लटका मिला महिला का शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरसरा गांव में सोमवार की दोपहर एक विवाहिता का शव संदिग्ध हाल में कमरे में लटकता मिला। स्वजनो का कहना है कि, उसने आत्महत्या की है। वही मायके पक्ष से आए लोगो ने ससुरालिजनो पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। उक्त गांव निवासी कमलेश वि·ाकर्मा कर्नाटक के बैंगलोर शहर में रोजी-रोटी के गरज से रहता है। दोपहर 30 वर्षीय पत्नी सविता घर पर सास गंगाजली देवी, ससुर महेंद्र, देवर दीपक व गनेश और अपने दो बच्चों के साथ रहती थी। स्वजन के अनुसार सुबह सविता सभी को भोजन देने के कमरे में चली गई। काफ़ी देर बाद भी कमरे से निकली तो खिड़की से झांक कर कमरे में फंदे से सविता का शव लटकता हुआ था। स्वजन ने पुलिस व मायके वालो को सूचना दी। सविता का मायका भदोही जिले के मानिकपट्टी गांव में है। उसकी शादी 2014 में हुई थी। मायके से आए मृतिका के भाई राहुल वि·ाकर्मा ने ससुरालीजन पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि तहरीर व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
No comments