बच्चों के विवाद में दो पक्षो में मारपीट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र कन्हौली गांव निवासी दूधनाथ यादव पुत्र बिहारी यादव पूर्व प्रधान एवं होमगार्ड थाना गौरबादशाहपुर से ड्यूटी कर घर जा रहे थे। आरोप है कि वे ज्यो ही भोगी पट्टी गली में पहंुचे थे कि पहले से घात लगाये बैठे विरोधियो ने उन्हें घेर कर मारना शुरू कर दिया। इसी बीच शोर सुनकर उन्हें बचाने के लिए शुभम यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव पहंुच गया लेकिन उसे भी बुरी तरह मारा पीटा गया। जिससे उसके सिर में काफी चोटे आई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुनील यादव ने अपने दल बल के साथ सभी को खदेड़ दिया और केराकत से क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को बुला लिया गया। पुलिस ने घायल शुभम यादव को बेहोशी की हालत में स्थानीय सीएचसी भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 323, 324, 504,506,308 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments