सांसद रवि किशन के जन्मदिन पर वितरित किया फल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के माटी के लाल गोरखपुर के सांसद रवि किशन के जन्मदिन पर भोजपुरी फि़ल्म अभिनेता व मडि़याहूं ब्लाक प्रमुख पति पप्पू यादव ने जिला महिला अस्पताल में फल वितरित किया। मरीजों के साथ-साथ उनके तीमारदारों को भी फल वितरित कर रवि किशन के लंबी उम्र के लिए आर्शीवाद मांगा। इस मौके पर अस्पताल में महिलाओं ने सोहर गीत भी गाया। पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें फि़ल्मी इंड्स्ट्री में लाने वाले रवि किशन ही है और आज उनका जन्मदिन है मैं उनका एहसान जीवन भर नहीं भूल सकता। उन्होंने कहा कि रवि किशन एक सफल अभिनेता के साथ-साथ सफल नेता भी है, जनता के दर्द को वो बखूबी समझते हैं, अगर किसी भी काम को लेकर कोई उनके पास जाता है तो वहां से खाली नहीं लौटता।
No comments