इंटर के परीक्षा परिणाम में बालिकाओं का रहा दबदबा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उमानाथ सिंह, नेहरू बालोद्यान, हरिहर व डीबीएस कॉलेज का जिले में रहा अच्छा प्रदर्शन
सीबीएसई बोर्ड के इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम
फोटो----1 से 11 तक उमानाथ सिंह
फोटो----12,13 नेहरू बालोद्यान
फोटो-----14 से 16 हरिहर पब्लिक स्कूल
फोटो------17 डीबीएस इंटर मीडिएट कॉलेज
जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ जिसमें उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल, नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल, हरिहर पब्लिक स्कूल तथा डीबीएस इंटर मीडिएट कॉलेज का प्रदर्शन इस साल काफी बेहतर रहा।
उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल
उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मोहम्मद यासीन सिद्दीकी 96.2 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में प्रथम स्थान के साथ साथ जिले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। दूसरे स्थान पर दीक्षा शुक्ला 94.8 प्रतिशत, आयूष शुक्ला 93.6 प्रतिशत, अलख श्रीवास्तव 92.2 प्रतिशत, शीवांश श्रीवास्तव 92 प्रतिशत, श्रेया सिंह 90.8 प्रतिशत, राजवर्धन सिंह 90.8 तथा हर्षिता सिंह 90.4 प्रतिशत पाकर अपने परिवार और स्कूल का गौरव बढ़ाया है। कॉलेज के प्रबंधक इंजी. शिवेंद्र प्रताप सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ.ब्रोनो, उप प्राचार्य कृष्णा यादव सहित सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल
इसी प्रकार नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंड्री स्कूल में जान्हवी मौर्या 92 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में प्रथम स्थान पर रहीं। दिव्यांजली सिंह 90.2 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर, सदफ मुम्ताज 90 प्रतिशत, दीप्त सोनकर 86.6 प्रतिशत, शिप्रा सिंह 85.8 प्रतिशत, श्रृष्टि सिंह 87.6 प्रतिशत, निशांत मिश्रा 84.6 प्रतिशत, औरव सिंह 84.4 प्रतिशत, विक्रांत गौरव 84 प्रतिशत, नेहा यादव 83.4 प्रतिशत पाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ.सीडी सिंह तथा विद्यालय संचालिका डॉ.चंद्रकला सिंह, प्रधानाचार्य श्रीमती प्रियंका सिंह एवं समस्त अध्यापकों ने छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डीबीएस इंटर कॉलेज कादीपुर
इसी प्रकार डीबीएस इंटर कॉलेज कादीपुर रामदयालगंज में श्रीनी गुप्ता 95.60 प्रतिशत, मुस्कान जायसवाल 94.80, अदिति सिंह 93.80, अर्पिता सिंह 92.20, प्रत्यूश त्रिपाठी 91.20, हर्षित मिश्रा 90.60, ब्राहृबीर 90 प्रतिशत, आस्था सिंह 89.60, अमन यादव 89.40, मानसी 89.40 प्रतिशत अंक पाकर अच्छा प्रदर्शन किया है। कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सरोज सिंह, प्रधानाचार्य सुनील विश्वकर्मा एवं शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अच्छे अंक से पास होने वाले छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
No comments