विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। बिजली विभाग की बकाया वसूली अभियान में विद्युत विभाग की टीम ने क्षेत्र के जंघई, अमाई व हरदुआ गांव मे सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़े बकाऐदारों व अवैध कटियामारों के कनेक्शन काटे। जिससे अवैध कनेक्शनधारी लोगो मे हड़कम्प मचा रहा। विद्युत विभाग के अवर अभियंता अमित सिंह ने बताया कि कुल 26 बकाऐदारों के कनेक्शन काटे गए। अभियान से बकाऐदारों में हड़कंप मची हुई है। टीम में केतन तिवारी, प्रदीप कुमार दूबे (मीटर रीडर), अवधेश कुमार तिवारी, जनमेजय त्रिपाठी, वशिष्ठ कांत, सुनील गौंड़, राहुल व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
No comments