बहन के पति को भाईयों ने मारपीट कर किया लहूलुहान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार स्थित शिव मंदिर पर पति पत्नी के सम्बंध विच्छेद के पंचायत के दैरान मनबढ़ बहन के पति को उसके भाईयों ने ही मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के चंबल तारा गांव निवासी दीपक कुमार की शादी केराकत थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक युवती से हुई है। विगत कुछ महीने से दीपक कुमार व उसकी पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में नही बन रही थी। हमेशा उन दोनो में झगड़ा हुआ करता था। जिसके कारण उक्त महिला को उसके मायके के लोग अपने साथ लेकर अपने घर केराकत आ गए थे। पति पत्नी के इसी झगड़े को सुलझाने व साथ रहने के लिए सोमवार दोपहर को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर बाजार के शिव मंदिर पर पंचायत रखी गयी। पंचायत में दोनो पक्षो से दर्जनों लोग मौजूद थे। बातचीत चल रही थी। अचानक इसी दौरान उक्त महिला के भाई अपने जीजा दीपक कुमार के ऊपर हमला कर दिए। दीपक को लाठी डंडे व लात घूंसे से जमकर पीट दिए। दीपक को मारने पीटने के बाद महिला के भाई अपनी बहन को लेकर मौके से खिसक लिए। बाजार के लोगो ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर 112 पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने घायल जीजा दीपक कुमार (24) को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। दीपक को इतनी बुरी तरह पीटा गया था कि उसका सिर फट गया है तथा नाक से खून निकल रहा था।
No comments