दो पक्षों में जमकर मारपीट,आधा दर्जन वाहन हुए क्षतिग्रस्त | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
किशोरी से मोबाइल पर अशलील बात करने का आरोप
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्की में एक किशोरी से मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने पर दो पक्षो में मारपीट हो गयी और तीन चार चक्का वाहन व तीन बाइकों को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताते हैं कि शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे एक किशोरी से मोबाइल पर अश्लील बातें करने पर दो पक्षो में लाठी डंडे से हुई मारपीट में एक पक्ष से सादाब अहमद 32 ,एनाम अहमद 18 व सुबहान अहमद 17 एवं दूसरे पक्ष से मुनीर अहमद 56 घायल हो गये। इस मामले में दोनों पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करा दिया। आरोप है कि शनिवार को ही रात 8 बजे एक पक्ष ने सादाब अहमद के घर दर्जनो की संख्या में लाठी डंडे के साथ धावा बोल दिया। घर में घुसकर मारपीट किया तथा एक वैगन आर कार, एक स्कार्पियो, एक होन्डी कार तथा चार बाइको को भी तोड़ फोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी माज़ अख्तर, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा व कोतवाल संजय कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया। कोतवाल श्री वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चार लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
No comments