डिग्री कॉलेज के शिक्षक ने पत्नी को दिया तीन तलाक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दहेज की मांग पूरी न होने पर उठाया कदम, मुकदमा दर्ज
जौनपुर। बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य उज्जवल भविष्य बनाने वाले एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के परिजनों से दहेज के रु प में लम्बी रकम की डिमांड न पूरी होने की दशा में दिया तीन तलाक। पत्नी द्वारा दिए गए तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ तीन तलाक समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलम खां निवासी जावेद अजीम की पुत्री नाजिया फातमा का विवाह मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार 4 मार्च 2017 को सैफी आलम अनवर पुत्र अनवर निवासी सरायलत़ा बारहदुवरिया थाना कोतवाली के साथ संपन्न हुआ था। शादी मे मायके वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप काफी सामान दिया था लेकिन विवाह के बाद से ही ससुराल के लोग पति सैफी ससुर अनवर आलम, सास हिना परवीन और जेठ राशिद आलम दहेज को लेकर तरह-तरह से प्रताडि़त करते हुए ताना देने लगे। घटना दिनांक 15 मई 2022 की है नाजिया फातमा के ससुराल के लोगों ने छह लाख नगद व चार पहिया वाहन की मांग को लेकर मारा पीटा और उसी समय उसके पति सैफी नाजिया फातिमा को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कह कर उसे पूरी तरह तलाक दे दिया। कोतवाली में तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज न होने पर पीडि़ता ने न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
No comments