भारी बारिश के बाद अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अमरनाथ यात्रा गुरुवार सुबह (14 जुलाई) खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। पहलगाम और बालटाल दोनों शिविरों से किसी भी तीर्थयात्री को पवित्र गुफा की ओर जाने की अनुमति नहीं थी। इससे पहले 5 जुलाई को भारी बारिश और 8 जुलाई को भारी बादल फटने के बाद यात्रा रोक दी गई थी।
आपको बता दें कि 1.44 लाख से अधिक यात्रियों ने चल रही अमरनाथ यात्रा की है, क्योंकि गुरुवार को 5,449 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि अब तक 1,44,457 तीर्थयात्रियों ने यात्रा की है, जबकि इनमें से 16,457 ने बुधवार को दर्शन किए। 5,449 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा के लिए दो अनुरक्षण काफिले में रवाना हुआ।
इनमें से 3783 पहलगाम आधार शिविर जा रहे हैं जबकि 1666 बालटाल आधार शिविर जा रहे हैं। छोटे बालटाल मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए चार दिनों के लिए 48 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।
वार्षिक 43-दिवसीय तीर्थयात्रा 30 जून को (कोविड -19 के कारण दो साल के अंतराल के बाद) शिविरों से शुरू हुई। यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है।
No comments