रसूल फ़ात्मा बनी राजकीय कालेज की प्रिंसिपल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जैानपुर। नगर क्षेत्र के मोहल्ला ख्वाजा दोस्त के रहने वाली डॉ रसूल फ़ात्मा पदोन्नित प्राप्त कर बनी प्रिंसिपल। पूर्वांचल वि·िाद्यालय कर्मचारी संघ के मीडिया प्रभारी डॉ. दिलगीर हसन की पत्नी राजकीय इंटर कालेज मंे कार्यरत डॉ. रसूल फात्मा की पदोन्नति राजकीय कालेज मे प्रिंसिपल पद पर हुई हैं। डॉ. फात्मा पिछले कोरोना लहर मे मौत की जंग जीत कर पुन: अध्यापन का कार्य कर रही थीं। यह समाचार सुन कर शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैं। डॉ. फात्मा ने उर्दू विषय में बनारस हिन्दू वि·िाद्यालय से पीएचडी की है।
No comments