साजिश के तहत सरकार सांसदों का कर रही निलंबन:फैसल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
जौनपुर। सरकार द्वारा ईडी के दुरूपयोग के विरोध में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी समेत सभी सांसदों और कार्यकर्ताओ को हिरासत में लिए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदशर््ान किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर श्री फैसल ने कहा कि सरकार षड़यंत्र के तहत विपक्ष के सांसदों का निलंबन कर रही है ताकि आगामी संसद के सत्र में मंहगाई बेरोजगारी समेत जनहित के मुद्दों पर बहस ना हो सके। भाजपा सरकार अमानवीय तरीके से हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी जी को ईडी के द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। यहाँ तक कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को सड़को पर प्रदशर््ान करने और विरोध दर्ज करने पर पुलिस द्वारा मारा पीटा जाता है और जेलों में बिना किसी अपराध के ठूस दिया जाता है। इस अवसर पर धर्मेन्द्र निषाद प्रदेश महासचिव, सुरेन्द्र सिंह बाबा, राकेश उपाध्याय, महमूद अन्सारी, राज कुमार निषाद, अनिल सोनकर, अबुजर, राकेश सिंह डब्बू, नीरज राय, अतीक अहमद, राज कुमार मौर्य, मो.इजहार, राशिद, अशरफ, देवेन्द्र मौर्य, हमजा, इक़बाल हुसैन, अली अंसारी सब्बल, मुकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments