करेंट की चपेट में आने से वृद्ध की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय,जौनपुर। क्षेत्र के शाहापुर गांव में शुक्रवार को विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के शाहापुर गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीराम यादव सुबह ट्यूबवेल पर धान में पानी डालने के लिए गए थे। ट्यूबवेल चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घंटों बाद परिवार का कोई सदस्य ट्यूबवेल पर पहुंचा तो देखा कि वह मृत पड़े थे। सूचना फैलते ही आसपास के काफी लोग मौके पर एकत्र हो गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहंुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
No comments