तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र बंजारेपुर स्थित एक तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। एक ही गांव के दो बच्चो की मौत होने से जहां परिजनो में कोहराम मच गया वहीं गांव में गम का माहौल छाया हुआ है। बताते हैं कि सोमवार को ग्राम पंचायत मुर्की के गुलजार नगर निवासी मोहम्मद फिरोज आलम का पुत्र मोहम्मद ताहिद 11वर्ष व अव्वल खान का पुत्र मोहम्मद मनीष अपने कुछ साथी बच्चो के साथ दिन में 11 बजे बंजारेपुर में बकरी चराने गये हुए थे। इसी दौरान दोनो बच्चे मोहम्मद मनीष व मोहम्मद ताहिद तालाब में नहाने लगे। नहाते समय दोनों बच्चे तालाब में डूब गये। साथ बकरी चराने गये बच्चों ने भागकर गांव में आकर परिजनों को घटना के बारे में सूचना दिया। जिसपर ग्रामीणो ने पहुंच कर डूबे हुए दोनों बच्चो के शवों को बाहर निकाला। चूंकि मृतक बच्चों के परिजन कोई पुलिस कार्यवाही पोस्टमार्टम आदि नहीं चाह रहे थे। जिस पर ग्राम प्रधान ने पंचनामा करवाकर शवों को दफनाने की बात कही। जिसपर परिजनों ने शवो को पास स्थित कब्रिास्तान में सायंकाल दफना दिया। मालूम हो कि मृतक बच्चो के पिता ईट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं।
No comments