तपती धूप में जलते है पांव, होता वृक्ष तो मिलती छांव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
लायंस क्लब क्षितिज ने मनाया वन महोत्सव, किया पौधरोपण
जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज के सदस्यों द्वारा तपती धूप में जलते हैं पांव, होते वृक्ष तो मिलती छाँव जैसे नारे को चरितार्थ करते हुए वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर कृषि भवन स्थित लोहिया पार्क पॉलिटेक्निक चौराहा में नीम ,मौलश्री आदि के छायादार वृक्ष व आर्नामेंटल प्लांट्स आदि पौधों का रोपण किया गया तथा पुराने वृक्षों की देखभाल की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीशचंद यादव खेल एवं युवा कल्याण विभाग व विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरपर्सन माया टंडन ने लोहिया पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम की शुरु आत की। सभी लायन सदस्यों ने इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और वायुमंडल में फैले प्रदूषण को कम करें जिससे हमें सांस लेने के लिए शुद्ध वायु मिल सके। लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष विष्णु सहाय ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया और अपने उदबोधन में कहा कि हमें संकल्प लेना है कि हम धरती की हरियाली को बढ़ाएंगे। लियो वर्णिका आनंद ने वहां उपस्थित लोगों से अपील की हमें पेड़ लगाकर धरती को हरा-भरा करना है और हम सब को शपथ दिलाई कि सब अपने घर में एक एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे और गो ग्रीन जैसा नारा देते हुए वृक्षारोपण के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, प्रदीप सिंह, दिलीप सिंह,जय कृष्ण साहू, सुनील कनौजिया , राजीव गुप्ता विनय वारौतिया, संजय गुप्ता, धर्मेंद्र सेठ, जगन्नाथ मोदनवाल, दिलीप जायसवाल, संजय बैंकर, संजय जयसवाल, डॉ प्रिया सिंह, आशीष सिंह, वैभव श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, नीरज सिंह नीतीश सिंह, अतुल कुमार सिंह आदि लोगों ने सेवा कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। अंत में सचिव देव आनंद ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments