बीडीओ ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। धर्मापुर के बीडीओ काशीनाथ सोनकर ने धर्मापुर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का गुरु वार को निरीक्षण किया। सभी अभिलेखों को चेक किया। अभिलेखों के रख रखाव को ठीक ढंग से रखने और बाल पुष्टा आहार को समय से वितरित कराने का निर्देश सुपरवाइजर मीरा देवी को दिया। इस दौरान एडीओ कोआपरेटिव ब्राह्मजीत सिंह, एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव भी रहे।
No comments