जिंदगी के लिए जरूरी ऑक्सीजन का सबसे बड़ा रुाोत हैं पौधे:बीईओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पौधे होते हैं मनुष्य के जीवन का आधार, इसलिए जरूर करें पौधरोपण
जौनपुर। बीईओ बक्शा उदयभान कुश्वाहा ने कहा कि भोजन पानी के अलावा ऑक्सीजन मनुष्य जीवन के लिए सबसे जरूरी चीज है और इसका सबसे बड़ा रुाोत वृक्ष हैं। इन वृक्षों से पर्यावरण संतुलन भी बरकरार रहता है इसलिए हर आदमी को चाहिए कि अपने जीवन काल में कम से कम पांच पौधे लगाकर उसकी परिवार की सदस्य की तरह सेवा करें ताकि आने वाले समय में लोगों क ो ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े। वे शुक्रवार को बीआरसी केंद्र पर दर्जन भर पौधे लगाने के बाद मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना तो बहुत आसान कार्य है लेकिन उसे सुरक्षित रखते हुए विशाल वृक्ष बनाना एक बहुत कठिन कार्य है लेकिन व्यक्ति अगर ठान ले तो वह इस कठिन कार्य को आसानी से कर सकता है। कहा कि सबसे बड़ी कठिनाई पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा करने और बचाने की होती है। अगर एक दो पौधे भी बचकर विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लें तो कोसों दूर तक लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती रहती है इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे न सिर्फ लगाये बल्कि उनकी सेवा व सुरक्षा करके उसे वृक्ष रूप तक पहुंचाये। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। वातावरण प्रदूषित हो रहा है जिससे लोगों को शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है। इसी कारण लोग विभिन्न रोगों का शिकार भी हो रहे हैं इसलिए पर्यावरण का संतुलन बनाने और लोगों को रोगों से बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी है। उन्होने बताया कि पौधो की सुरक्षा के लिए उन्होंने पहले से ही र्इंट की व्यवस्था कर रखी थी ताकि उन्हें जानवरों से महफूज रखा जा सके। इस मौके पर राम आसरे यादव, प्रवीण सिंह, मधुलिका अस्थाना, वीर सेन यादव, विरेंद्र यादव, अवनीश श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
No comments