डीएम ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य केंद्र बंद मिलने पर जताई नाराजगी
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने गुरूवार को सिकरारा स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बांकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य कंेद्र बंद पाये जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त डॉ.एसपी यादव का स्थानांतरण अन्य जनपद में हो गया है। जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि तत्काल चिकित्सक की नियुक्ति स्वास्थ्य केंद्र पर की जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र का समय सुबह 8 से 2 बजे तक का निर्धारित है। कुछ चिकित्सक का स्थानांतरण हो जाने के कारण डॉक्टरों को रिलीव कर दिया गया है जैसे ही डॉक्टर ज्वाइन करते हैं उनकी सीएचसी/पीएचसी पर तैनाती कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में डॉक्टरों की संख्या कम है और चिकित्सकों के पद रिक्त होने की सूचना शासन को भेज दी गई है जैसे ही रिक्त पदों को भर लिया जाता है तो सभी अस्पतालों में चिकित्सकों को ससमय कार्य के लिए भेज दिया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी सिकरारा को स्वास्थ्य केंद्र में उगी झाडि़यों को साफ कराया जाने एवं हैंडपंप का रिबोर कराये जाने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
No comments