चोरी की घटना में शामिल आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के दिपाई पुर गांव हुई चोरी की घटना में फरार अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर पहंुचे हल्का दरोगा विरेन्द्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ निजमापुर बाजार से मुकदमे में फरार चल रहे शातिर चोर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के दिपाईपुर गांव निवासी अजय बिंद (19) पुत्र बहादुर बिंद बुधवार की शाम घर से भागने के फिराक में निजमापुर चोराहे पर खडा था। क्षेत्र में गस्त के मुखबिरखास की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ पहुंचे हल्का दरोगा विरेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने हमराहियों के साथ निजामपुर चौराहे पर खड़े युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 1250 रु पये बरामद हुए युवक का नाम पूछने पर अपना नाम अजय बिंद दिपाई पुर बताया। कोतवाली पुलिस की पूछताछ के दौरान उन्होंने दिपाई पुर अनिल गौतम के घर हुई बीस हजार नगद व जेवरात की चोरी मे सम्मिलित होना कबुल किया। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी के 1250 रु पये बरामद कर धारा 457,380,411 में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments