महिला को बंधक बना असलहे के बल पर दस लाख की लूट | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
घटना को लेकर ग्रामीणों ने कोतवाली के सामने किया प्रदर्शन
केराकत,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बीरमपुर गांव में गुरु वार की देर रात असलहाधारी कुछ बदमाशो ने पांच घरो में घुसकर लगभग दस लाख रु पए के नकदी समेत जेवरात को लूटकर चंपत हो गये। विरोध करने पर एक महिला का दोनो हांथ बांध कर पिटाई भी की और असलहा सटा कर धमकी दिया कि शोर मचाओगी तो गोली मार देंगे। बताते हैं कि बीरमपुर गांव में ओमप्रकाश सिंह के घर में दो बदमाश शौचालय के सहारे छत पर चढ़कर नीचे सीढ़ी से घर में आ गये। उसी समय ओमप्रकाश सिंह की पत्नी तारा सिंह अपने कमरे में बेड पर सोने ज्यों ही पहुंची तभी दोनो बदमाशो ने तमंचा दिखा कर पकड़ लिया तथा उनके दोनो हाथों को पीठ की तरफ साड़ी से बांध दिया। महिला ज्यो शोर मचाना चाही त्यो ही बदमाशो ने उनकी लात घूसे से पिटाई करते हुए असलहा कनपटी पर सटा कर धमकी दिया कि बोलोगी तो गोली मार देगें। इसके बाद दोनो बदमाशो ने आलमारी का लाकर तोड़कर दो सोने का झालर, एक सोने का चेन, दो जोड़ी चांदी का पायल, सोने कान का बाला, नाक की निथया तीन हजार रुपए एवं तारा सिंह के ननद शीला देवी के दो सोने का चेन, नथनी व मांगटीका लेकर चंपत हो गये। इसी प्रकार इसी गांव के दलित बस्ती में चोरो ने चार घरों में घुसकर लाखो रु पए के जेवर नकदी की चोरी कर चंपत हो गये। चोर दलित बस्ती में गणेश राम के घर में घुसकर 80 हजार नकद, कुछ जेवर ,शोभनाथ के घर में घुसकर दो मोबाइल ,कुछ आभूषण, राम लोचन राम के घर में घुसकर सोनेका लाकेट,,कान की बाली व 20 हजार रु पए नकद, तथा विनोद कुमार राम के घर में घर में घुसकर करधनी नाक व कान के जेवर व 10 हजार रु पए चोरी कर चंपत हो गये। गांव के बाहर एक खेत में टूटी हुई पेटिया मिली। जिन दलितो के घर चोरी हुई वे सभी सोए हुए थे। भोर में जब उठे तो चोरी की जानकारी हुई। शुक्रवार को पीडि़त परिवारो के साथ कुछ ग्रामीणो ने कोतवाली पहुंच कर प्रदशर््ान करते हुए घटना का पर्दाफाश जल्द से जल्द करने की मांग की। सूचना मिलते ही कोतवाल संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गये। पीड़ितो के अनुसार चोरी गये सामानो की कीमत लगभग दस लाख की बतायी जा रही है।
No comments