सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चला अभियान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत के सीमान्तर्गत अधिशासी अधिकारी बृज किशोर सिंह गौर के नेतृत्व में प्रतिबन्धित पालीथीन का सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान कस्बे के कृपाशंकर नगर, सब्जी मण्डी सरांय आदि स्थानों पर बीकानेर स्वीट हाऊस, लाले (टीकाराम), गबडू आदि की दुकान पर प्रतिबंधित पालिथीन जब्त कर 6 हजार रु पये जुर्माना वसूल कर नगर पंचायत के कोष में जमा किया गया। व्यापारियों/दुकानदारों को हिदायत किया गया कि भविष्य में प्रबंधित पालीथिन न बेचा जाय और किसी भी दशा में पुर्नरावृत्ति हुई तो प्राथमिकी दर्ज कराई जयेगी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी के अलावा अभियान में मनोज कुमार,प्रवेश कुमार सिंह, अजय, फरहान, अमृत लाल आदि शामिल थे।
No comments