राजकीय आईटीआई कर्मचारियों ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मांगे पूरी न होने पर मुख्यालय प्रांगण में दी अनशन की चेतावनी
सरायख्वाजा,जौनपुर। उत्तर प्रदेश औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आवाहन में मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण मे संघ के सदस्यों के साथ गेट मीटिंग करने के उपरांत निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश को प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई कि वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों की अवरु द्ध हुई वार्षिक वेतनवृद्धि का अवमुक्त कराया जाना चाहिए। अनुदेशक संवर्ग के बहुत से कार्मिकों का स्थानांतरण नही किया गया है। अत: वार्षिक स्थानांतरण नीति 2022-23 की समयावधि बढ़ाते हुए शासनादेश से आच्छदित हो रहे जरु रतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण किया जाना। अनुदेशक से कार्यदेशक के पद पर पदोन्नित प्रदान कराया जाना। कार्यदेशक से प्रधानाचार्य श्रेणी-2 के पद पर पदोन्नित प्रदान कराया जाना।''समान कार्य, समान वेतन"" के आधार पर अतिथि वक्ताओं का मानदेय निर्धारण कराया जाना। वर्ष-2016 मे नियुक्त अनुदेशकों को सम्मिलित करते हुए अनुदेशकों की वरिष्ठता सूची ज़ारी कराया जाना। रिक्त स्थाई पदों के सापेक्ष अनुदेशकों का स्थायीकरण कराया जाना। अखिल भारतीय प्रयोगात्मक परीक्षा मे पर्यवेक्षक ड्युटी कक्ष निरीक्षक के रूप मे तैनात कार्मिकों के पारिश्रमिक का भुगतान कराया जाना चाहिए। उपरोक्त सभी समस्याओं से संघ निदेशालय को पत्रों एवं वार्ताओं के माध्यम से अवगत कराता रहा है लेकिन निदेशालय द्वारा कोई ठोस कदम न उठाये जाने के कारण कर्मचारियों मंे अत्यंत निराशा व्याप्त है। संघ के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि 15 जुलाई तक यदि उपरोक्त न्यायोचित मांगों समस्याओं का निस्तारण तथा वार्षिक स्थानांतरण नीति 2022-23 की समयावधि बढ़ाते हुए शासनादेश से आच्छादित हो रहे जरु रतमंद कार्मिकों का स्थानांतरण किये जाने सम्बंधित निर्णय नहीं लिया जाता है तो संघ के पदाधिकारी व सदस्य लखनऊ स्थित मुख्यालय के प्रांगण मे अनशन करेंगे। इस दौरान राजकीय आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवेश यादव, महामंत्री अमित उपाध्यक्ष, चंद्रेश कुमार, वेलफेयर अध्यक्ष सुप्रिया रॉय, वरिष्ठ सदस्य अभय शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष फरहत रजा,वरिष्ठ सदस्य पी एन सिंह यादव पुष्पेंद्र हेमराज गौतम पूनम वर्मा आशिष सिंह प्रमोद तिवारी,सौरभ कुशवाहा, विनोद मौर्या, शशिकांत यादव,सुनील गुप्ता,शशिकांत सिंघानी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments