उपडाकघर का सिस्टम जल जाने से नहीं हो रहा है कोई कार्य | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उपभोक्ता लगा रहे है महीनों से डाक घर का चक्कर
मुफ्तीगंज,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के मुफ्तीगंज उपडाकघर का सिसटम जल जाने के कारण क्षेत्र की जनता परेशान है। प्रतिदिन डाकघर का चक्कर लगा कर उपभोक्ता बैरंग वापस हो जाते है क्षेत्र की जनता ने बताया कि लगभग एक महीने से डाकघर में कोई काम नहीं हो रहा है न तो अधार कार्ड का कार्य हो रहा है और न तो लेन देन का ही कार्य हो रहा है। उपडाकपाल बिनोद वि·ाकर्मा से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि 28 जून को ही सिसटम जल गया था। कम्पनी द्वारा एक बार सिस्टम लगाया गया लेकिन तकनीकि कारणों से वह नहीं चला और समस्या बरकरार रही। कम्पनी को इसकी लिखित सूचना दे दी गई है अभी केराकत से कार्य लेनदेन का कराया जा रहा है। जल्द ही सिस्टम ठीक हो जाएगा तो कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
No comments