लुक्का शाह बाबा का मजार कौमी एकता का है प्रतीक:जेपी सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अकीदत व उल्लास के साथ मनाया गया उर्स मुबारक
जौनपुर। नगर के रोडवेज तिराहा स्थित हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार पर रविवार की देर रात हर्षोल्लास व अकीदत के साथ उर्स मनाया गया। गौरतलब हो कि यह उर्स हर वर्ष के अरबी महिने के माह जि़ल्लहिज्जा के पहले सप्ताह में मनाया जाता है। इस वर्ष भी हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के तत्वाधान में तीन जि़ल्लहिज्जा बरोज़ इतवार अक़ीदतमन्दों ने उर्स की रस्में अदा कीं। जहां बाबा के मज़ार पर फातेहा ख़्ाानी, कुरआन खानी क े बाद चादर चढ़ाई गई। जिसके बाद जलसा, कव्वाली एवं लंगर का आयोजन किया गया। लुक्का शाह बाबा की मजार पर हर धर्म व मिल्लत के लोग आकर अपनी अपनी मन्नतें मांगते हैं। मन्नतें पूरी होने पर उर्स केअवसर पर चादर चढ़ाते हैं और हज़रत लुक्का शाह बाबा के भन्डारे से प्रसाद ग्रहण करते हैं। सेवा समिति के मुख्य संरक्षक जेपी सिंह ने कहा कि हजरत लुक्का शाह बाबा की मजार हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस वर्ष भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हज़रत लुक्का शाह बाबा के मज़ार पर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर राजनितिक, धार्मिक, व्यवसाई सामाजिक,चिकित्सक एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोग तथा पत्रकार ने हज़रत लुक्का शाह बाबा के मज़ार पर पहुंच कर दशर््ान किया और देश में अमन व शान्ति के लिए दुआ मांगी। हज़रत लुक्का शाह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कादिर खान उर्फ गोगा एवं लुक्का शाह बाबा मज़ार के मुजाविर शाह हफीज़, सेवा समिति के सचिव समाजसेवी एएम, डेजी ने आगंतुकों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर सेवा समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य जेपी सिंह, कारी जिया,राजेश सिंह नेता, पत्रकार कपिल देव मौर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, बबलू सिंह, अजय सिंह एडवोकेट, लालता सोनकर, मक्खनचु गुप्ता, परवेज खान, सुधाकर सिंह, बृजेश तिवारी एडवोकेट, शुजात आब्दी, जावेद, सैयद परवेज हसन, डॉ, विजय यादव, लक्ष्मी सिंह , मोहम्मद जलाल, चंचल कुमार गुप्ता, सोनू जायसवाल, मुन्ना ज्वेलर्स सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments