अटाला मस्जिद की दुकानों के सामने चला बुलडोजर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
रविवार की शाम अतिक्रमण हटाने पहुंचा प्रशासन
जौनपुर। रविवार की शाम छह बजे जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका परिषद ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते हुए मस्जिद के गेट के पास बनी सभी दुकानों के सामने बने चबूतरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से सीआरओ रजनीश राय ने सभी दुकानदारों को हिदायत दी थी कि वे अपनी दुकानों के आगे सभी प्रकार के अतिक्रमणों को स्वेच्छा से हटा लें जिसके बाद अधिकांश दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण हटाने का कार्य किया था। रविवार की शाम अचानक सीआरओ रजनीश राय नगरपालिका की टीम व पुलिस प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और दुकानों के सामने बने चबूतरों को तोड़ने का आदेश दिया जिसके बाद बुलडोजर से सभी अतिक्रमण को हटाने का कार्य चलने लगा। वहीं कुछ दुकानदारों ने इस कार्रवाई पर आपत्ति पर जताते हुए कहा कि बगैर किसी नोटिस के इस तरह से कार्रवाई की जा रही है जबकि हम लोगों ने स्वेच्छा से ही अतिक्रमण को हटा लिया था।
No comments