जफराबाद जंक्शन पर आरपीएफ ने यात्रियों में वितरित किया जल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अमृत महोत्सव के तहत परिसर में पौधरोपण कर किया जागरूक
जौनपुर। आजाद के अमृत महोत्सव के तहत जफराबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण व रेल यात्रियों को शुद्ध पेयजल का ट्रेनों व प्लेटफार्म पर वितरण कर मनाया गया। जफराबाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर हुए कार्यक्रम में स्टेशन के प्रांगण में दर्जनों पौधों को लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पूरा देश आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में हम लोग भी इस महोत्सव में शामिल होकर लोगों की सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में जफराबाद जंक्शन स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में हमारे सुरक्षा जवानों ने यात्रियों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मुहिम चला रखी है जिससे कि यात्रियों को पानी की कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए दर्जनों पौधों को परिसर के प्रांगण में लगाया। इस मौके पर एएसआई छेदीलाल शर्मा, जीआरपी के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
No comments