सोनेलाल ने वंचित समाज को जगाने का कार्य किया:पप्पू माली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अपना दल एस के संस्थापक की मनाई गई 72वीं जयंती
जौनपुर। अपना दल एस के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल का जन्म दिवस शनिवार को जिला कार्यालय वाजिदपुर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव डॉ रमाशंकर पटेल ने किया एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ मनीष यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रु प में राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली रहे। पप्पू माली ने सोनेलाल पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हम सब एक महान समाज सत्ता व्यवस्था परिवर्तन करने वाले जननायक डॉक्टर सोनेलाल पटेल का 72वां जन्मदिवस समारोह के रूप में मना रहे हैं। डॉक्टर सोनेलाल पटेल ऐसे योद्धा थे जिन्होंने व्यवस्था परिवर्तन करने के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। समाज के लिए डॉक्टर सोनेलाल पटेल द्वारा किये गये कार्यों के बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से जानता हूं इन्होंने समाज के उन दबे कुचले वंचित के लिए काम किया जो समाज से वंचित थे। डॉक्टर सोनेलाल पटेल ने कभी एमपी एमएलए विधायक मंत्री बनने के लिए कार्य नहीं किया उन्होंने समाज की व्यवस्था को परिवर्तन करने के लिए कार्य किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसा कोई क्षेत्र गांव नहीं है जहां वे गए नहीं और डॉक्टर साहब ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए पूरे उत्तर प्रदेश का कोने कोने का भ्रमण कर समाज को जगाने का कार्य किया। उनका सपना था जब तक कमेरा पिछड़ा वंचित समाज को सामाजिक आर्थिक राजनीतिक भागीदारी के मुख्य धारा से नहीं जुड़ेंगे तब तक समाज का उत्थान नहीं किया जा सकता और तब तक इस समाज का विकास नहीं हो सकता। इसके लिए उन्होंने अपना सब कुछ त्याग और बलिदान कर समाज को एक नई दिशा देने का जो प्रयास किया वह आज फलीभूत हो गया है। आज पिछड़ा दलित वंचित समाज राजनीतिक सामाजिक आर्थिक रूप से मजबूत हुआ है और अपना दल एस पार्टी आज की स्थिति में है उसका पूरा का पूरा श्रेय डॉक्टर सोनेलाल पटेल को जाता है और उनकी पुत्री अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल का जो अधूरा मिशन था उसको पूरा करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ संगठन और समाज के लिए कार्य कर रहे हैं। आज सड़क से लेकर संसद तक दलित पिछड़े समाज की आवाज बन कर खड़ी है। हम लोगों को डॉक्टर सोनेलाल पटेल पर गर्व हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप मास्टर राम कुमार माली, संजय निषाद, संतोष पटेल, राकेश दुबे, मनोज वि·ाकर्मा, दिनेश मौर्या, शीतला प्रसाद माली, विनोद यादव, राम निहोर पटेल, संकटा प्रसाद पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments