संचारी रोग से बचने के लिए बरतें सावधनियां | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आसपास के गड्ढों में जल जमाव होने से रोकना जरूरी
जिले के कई स्थानों पर निकाली गई जागरूकता रैली
जौनपुर। जिले में संचारी रोग को लेकर जगह जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रैलियां, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी जा रही है। शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर चिकित्सकों की टीम ने लोगों के साथ रैलियां निकाली और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इस रोग से संबंधित जानकारी देने के साथ इससे बचाव के भी उपाय बताये। खुटहन संवाददाता के अनुसार संचारी रोगों से बचाव के लिए शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सको व अन्य कर्मचारियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाल लोगो को मच्छरजनित रोगों से बचाव के तरीके बताए गये। रैली को मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कस्बा में पैदल भ्रमण के पश्चात रैली पुन: अपने मूल स्थल पर पहुँची। जहाँ जागरूकता गोष्ठी कर समापन कर दिया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि सरकार लगातार साफ- सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए लोगों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रेरित करती चली आ रही है। जिसका सहभागी बन उद्देश्यो को पूर्ण कर लेने से ही हम साठ फीसदी से अधिक रोगों से स्वत: ही बच सकते है। सीएससी अधिक्षक डाक्टर रोहित लाल ने कहा कि तमाम संक्रामक रोग मच्छरो से ही फैलते है। मच्छरो की सबसे अधिक संख्या गंदे स्थलो पर होती है। इससे बचाव के लिए हम सभी को अपने रिहायशी क्षेत्र की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। घर की नाली और आस पास जहाँ भी पानी इकट्ठा होता है। वहां समय समय पर दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। इसके अलावा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें। इससे तमाम रोगों से बचा जा सकता है। इस मौके पर बीएमसी नवीन श्रीवास्तव, डाक्टर अमित कुमार, डाक्टर पंकज भारती, महिला चिकित्सक फहमीदा खातून आदि मौजूद रहे। खेतासराय संवाददाता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में एक जुलाई से तीस जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत शुक्रवार को एक जागरूकता रैली निकाली गई जिसको पीएचसी सोंधी के डॉ.मसूद खान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली खेतासराय - खुटहन मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्य चौराहा के समीप प्राचीन दुर्गा मन्दिर होते हुए विकास खण्ड शाहगंज सोंधी जाकर सम्पन्न हुई। इसके पूर्व डॉ.खान ने उक्त अभियान के चलने वाली गतिविधियों के बारे में लोगों को संक्षिप्त में जानकारी देते हुए बताया कि सभी आशा, आंगनवाड़ी गांव में रोगियों को चिन्हित कर सर्दी, बुखार सहित छ: रोग के लक्षण वाले मरीज को उपचार प्रदान करवाएंगी तथा वहीं कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उन्हें भी उपचार प्रदान करना है। इसके अलावा साफ - सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुए रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।रैली पीएचसी सोंधी से निकलकर खेतासराय-खुटहन मुख्य मार्ग होते हुए प्राचीन दुर्गा मन्दिर पहुँचा। वहां से पुन: वापस विकास खण्ड सोंधी के प्रांगण में जाकर सम्पन्न हो गयी। इस दौरान हम सब ने ठाना है, संचारी रोग हराना है, जौनपुर ने ठाना, दिमागी बुखार भागना है, कचरा कचरे दानी में, सोएं मच्छरदानी में, दूर होगा मलेरिया डेंगू रोग, अगर मिले सब का सहयोग...आदि स्लोगन लिखे तख्तियां को हाथ मे लेकर लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे। रैली विकास खण्ड पहुँचने के बाद खण्ड विकास अधिकारी नन्दलाल ने रैली का समापन करते हुए संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि गर्मी के मौसम में विभिन्न प्रकार के कीड़े - मकोड़े घर में घुसने लगते है इसके बचाव के लिए घर के खिड़कियों व दरवाजों में जाली का प्रयोग करें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, खुले में शौच में न जाएं, साफ - सफाई पर विशेष बल दिया। इस दौरान मुख्य रूप से अशोक कुमार कुशवाहा, सुजीत कुमार मौर्य, एडीओ पंचायत लक्ष्मीचंद्र, विजय कुमार, सीडीपीओ भैयालाल सहित सैकड़ों आशा आंगनवाड़ी कार्यक्रम में शामिल रहे। बक्शा संवाददाता के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलापार नौपेड़वा एंव बक्शा पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर ग्रामीणों को संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जागरूक किया गया रैली को भाजपा के मंडल अध्यक्ष भूपेश सिंह व महामंत्री सूर्यप्रकाश चौबे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ जीके सिंह नोडल अधिकारीने सभी लोगो को इस अभियान के विषय मे बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक यह अभियान जारी रहेगा। सभी आशा गाँव गाँव घर घर लोगो का बुखार की जाँच करेंगी और लोगो को संचारी रोग के विषय मे जानकारी देते हुए उपचार व साफ सफाई के विषय मे बताएंगी तथा गाँव में तालाब,नाली,झाड़ी आदि की सफाई प्रधानों के माध्यम से होगा जो नोडल अधिकारी अधीक्षक डॉक्टर जीके सिंह के देख रेख में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. रेनू निषाद, डेंटल सर्जन डॉक्टर हाशमी, डॉक्टर मनीष सोनकर, डॉक्टर आलोक रघुवंशी,नितेश यादव, सौरभ व सीएचसी स्टाफ सहित क्षेत्रीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। तेजीबाजार संवाददाता के अनुसार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में अधीक्षक डॉ ओमकार भारती व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरु णाभा पांडेय के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर अस्पताल के समस्त स्टाफ आशा एनएम व स्कूली बच्चों द्वारा स्लोगन लगे बोर्ड को लेकर अस्पताल से मेन रोड तक रैली निकाल कर जागरूक किया गया साथ ही जलभराव, स्वच्छता आदि के प्रति जागरूक किया गया। सभी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर घर जाकर जागरूक किया गया जिसमे ग्राम प्रधान भी सहयोग किए। मौके पर डॉ कृष्ण कांत निगम, डॉ बृजेश सिंह, डॉ महेश अशोक कौशल, ग्राम प्रधान पति यादवेंद्र प्रताप उर्फ लवकुश सिंह, बीडीसी पप्पू यादव सूरज सिंह सहित स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट सहित स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। जलालपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के विकासखंड जलालपुर के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र रेहटी मंे शुक्रवार के दिन संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता रैली का आयोजन प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार सिंह के निर्देशन मे डॉ. प्रवीन की अध्यक्षता में किया गया। रैली में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया रैली का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता ने फीता काटकर हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया। रैली को संबोधित करते हुए डॉ प्रवीण ने कहा कि यह अभियान 1 महीने तक चलेगा आशा गांव-गांव में जाकर बुखार की जांच करेंगी तथा संचारी रोग की रोकथाम उपचार दवा तथा साफ-सफाई एवं गांव में स्थित तालाब, नाली, झाड़ी की साफ सफाई के विषय में लोगों को जागरूक करेंगी। ग्राम प्रधान के माध्यम से भी नोडल अधिकारी की मौजूदगी में यह कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. विनय डॉ गौरव, डा.ॅ जीतेंद्र, डॉ.आलोक, स्वपन सिंह, प्रदीप के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।
No comments