ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण को लेकर हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
13 अगस्त को लगने वाली लोक अदालत पर हुई चर्चा
जौनपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली के अधिकतम वादों के निस्तारण को लेकर गुरूवार को एक बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती वाणी रंजन अग्रवाल के आदेशानुसार 13 अगस्त को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक वसूली के अधिकाधिक वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में राजेश कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं विवेक विक्रम, सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयोजन में विचार विमशर््ा के लिए बैंक पदाधिकारियों के साथ विश्राम कक्ष, एडीआर भवन, दीवानी न्यायालय बैठक आहूत की गयी। बैठक में राजेश कुमार राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा समस्त बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि वह व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आगामी लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस पर शाखा प्रबन्धकगण द्वारा निस्तारण में पूर्ण सहयोग के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की गयी तथा अधिकतम मामलों के निस्तारण का आ·ाासन दिया गया। सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विवेक विक्रम द्वारा लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण के लाभों को बताते हुए बैंक पदाधिकारी गण को योग्य मामलों में शीघ्र चिन्हित कर उनको समय से नोटिस प्रेषित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित प्रबन्धक गण द्वारा बताया गया कि ऋणी को नोटिस प्रेषित किये जाने के लिए वाद चिन्हित कर लिये गये है, प्राथमिकता के आधार पर नोटिस तैयार की जा रही है, जल्द ही उचित माध्यम से प्रेषित कर अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बड़ौदा यूपी बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक, इण्डियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, के शाखा प्रबन्धकगण उपस्थित हुए।
No comments