कूएं में मिला छ: दिन पूर्व गायब किशोरी का शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बक्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चितौड़ी गांव में बीते छह दिन पूर्व घर से गायब 19 वर्षीय किशोरी का शव गुरु वार की शाम घर से करीब सात सौ मीटर दूर एक कुएं से मिला। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उक्त गांव निवासी उमेश गौतम की पुत्री यादिक गौतम बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। छात्रा बीते 23 जुलाई की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई। खोजबीन के पश्चात थाने पहुँचे परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। उसके घर से दूर एक कुएं में दुर्गंध उठने पर किसी ने झांक कर कुएं में देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ पहुँच गई। टार्च की रोशनी से कुएं में देखा गया तो किशोरी की लाश दिखी। पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
No comments