मोहम्मद हसन इंटर कालेज में विद्यार्थियों के खोले गये खाते | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के मोहम्मद हसन इंटर कालेज में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कैंप लगाकर आईपीपीबी के खाते खोले गये। डाक अधि दर्शक छोटेलाल तिवारी के नेतृत्व में शाखा डाक पाल खपरहां विकास कुमार तिवारी, शाखा डाक पाल आईटीआई दुष्यंत कुमार सिंह, सहायक शाखा डाक पाल सरायख्वाजा आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा पचास से अधिक छात्र छात्राओं के डिजिटल बचत खाते खोले गये। इस दौरान छोटेलाल तिवारी ने बताया कि सरकार के सामाजिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आईपीपीबी की महत्वपूर्ण भूमिका है। वित्तीय समर्थन से बैंक को खासकर ग्रामीण इलाकों मेंं सरकार के वित्तीय समावेशन कार्यक्रम को आगेे बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि देश भर में आईपीपीबी की इस समय कुल एक लाख छत्तीस हजार शाखाएं हैं। जिसमें 48 प्रतिशत खाताधारक महिलाएं हैं। प्रधानाचार्य डॉ.नासिर खान ने डाक विभाग की इस सेवा का स्वागत करते हुए लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने डाक कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया।
No comments