डीबीटी के लिए आधार जरूरी:प्रधानाध्यापक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विद्यालय परिसर में प्रबंध समिति की हुई बैठक
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कसेरवा पर शासन के मंशानुरूप माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय परिसर में प्रबंध समिति की बैठक प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने प्रांगण में संपन्न कराया। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने लोगों को अवगत कराया की डीबीटी पूर्ण करने के लिए आधार आवश्यक है, उन्होंने विद्यालय को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कार्य योजना भी प्रस्तुत किया। अध्यक्ष राजपति यादव ने विद्यालय की कार्य योजना को परखा और सभी ने सराहा। इस मौके पर अमित सिंह, राजकुमार, राजेश पांडेय, उर्मिला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में अमाई में प्रधानाध्यापक यादवेंद्र यादव के नेतृत्व में भी शिक्षकों व अभिभावकों की एक बैठक हुई। जिसमें पठन पाठन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
No comments