बोल बम के जयकारे से गूंज रहा है हर इलाका | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए जा रहा प्रतिदिन
जौनपुर। सावन के महीने में बोल बम का जयकारा नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गूंज रहा है। कांवरिया बाबा बैजनाथ धाम एवं भोले बाबा के धामों को जाने के पहले पूरे नगर का भ्रमण करते हैं उसके बाद विधि विधान से पूजा पाठ करके बाबा धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। कांवर ले जाने के दौरान किसी प्रकार की कांवरियों को परेशानी न हो इसको लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सहयोग कर रहा है। कांवरियों को सहयोग करने के लिए शासन स्तर से भी आदेश निर्गत हुए हैं। वैसे पूरे सावन में प्रतिदिन कांवरियों का जत्था रवाना हो रहा है लेकिन सावन के सोमवार को शहर में अच्छी खासी भीड़ कांवरियों की लग जाती है और जनपद के त्रिलोचन महादेव मंदिर सुजानगंज के गौरीशंकर मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भीड़ कुछ अधिक ही रहती है। इस दिन कांवरियों को जलाभिषेक करने में कोई परेशानी न हो इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाती है और भारी संख्या में इन मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात रहते हैं। पूरे एक माह सावन का जोश कांवरियों पर हावी रहता है। कांवरियों के जत्थे के जाने और जुलूस निकालने में कोई परेशानी न होने पाये इसके मद्देनजर पुलिस महकमा इनके जुलूस के आगे पीछे चलता रहता है। बोल बम का सिलसिला पूरे सावन भर चलेगा जिसका समापन 12 अगस्त को होगा। बाबा धाम की तरफ जाने वाली ट्रेनों में कांवरियों का जत्था भारी संख्या मंे देखने को मिल रहा है। यह सिलसिला प्रतिदिन ट्रेनों में दिख रहा है।
No comments