अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार ने मनायी हरियाली तीज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश
जौनपुर। भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के पुनर्मिलन पर अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार की तरफ से हरियाली तीज का आयोजन हुआ जहां महिलाओं ने यह पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। देखा गया कि महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहनकर 16 श्रृंगार करीं। साथ ही माता पार्वती और त्रिलोकी नाथ भोले शंकर की आराधना करते हुये पूजा-पाठ कीं। इसके बाद सभी बहनों ने कजरी महोत्सव का आनन्द लिया। आयोजन समिति की अध्यक्ष उर्वशी सिंह ने कहा कि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था, इसलिए सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिये निर्जला व्रत रखती हैं। कार्यक्रम में पूजा के बाद महिलाएं एक-दूसरे को मेंहदी लगाकर सुहाग का समान के साथ सबको चूड़ियां पहनायीं। अन्त में सभी बहनों को तुलसी का पौधा देकर प्रकृति के संरक्षण का वचन लेते हुये समाज को एक संदेश दिया गया। इस अवसर पर शिवांगी खरे, राधिका सिंह, कंचन सिंह, पिंकी मौर्या, मीरा अग्रहरी, नीतू सिंह, ज्योति सिंह, शालिनी सिंह, इन्द्रा जायसवाल, रीता कश्यप, अनीता सेठ, ममता गुप्ता, रीता सिंह सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रहीं।
No comments